`सिंगला के घर रेड की सूचना DIG ने की थी लीक`

चंडीगढ़ में तैनात सीबीआई के डीआईजी महेश अग्रवाल पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे के घर पर हुई छापेमारी की जानकारी लीक करने पर आरोपों के घेरे में हैं।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: चंडीगढ़ में तैनात सीबीआई के डीआईजी महेश अग्रवाल पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे के घर पर हुई छापेमारी की जानकारी लीक करने पर आरोपों के घेरे में हैं। चंडीगढ़ में तैनात रहे एक इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने डीआईजी अग्रवाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ही छापेमारी की जानकारी लीक कर दी थी, जिसकी वजह से बंसल के भांजे सिंगला ने सीबीआई टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही जरूरी कागजात हटा दिए।
बलबीर सिंह का दावा है कि भ्रष्टाचार के एक मामले में अग्रवाल ने जूनियर अधिकारियों को चंडीगढ़ के नगर निगम के संयुक्त कमिश्नर राजीव गुप्ता का फेवर करने को कहा था। उन्होंने यह आरोप लगाया कि 10 करोड़ के रेलवे घूस कांड को लेकर 3 अप्रेल को जब दिल्ली की सीबीआई टीम ने सिंगला के घर छापा मारा तब अग्रवाल ने यह जानकारी लीक कर दी थी। बलबीर ने कैट में इस बात की लिखित शिकायत की है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.