ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने केंद्र में अगली सरकार को लेकर नई भविष्यवाणी की है। 2014 लोकसभा चुनवों के मद्देनजर कृषि मंत्री और एनसीपी चीफ पवार ने कहा है कि अगले चुनाव में जो भी पार्टी 180 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी वहीं केंद्र में सरकार भी बनाएगी।
सोमवार को उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने का फॉर्मूला चुनाव में काम नहीं करेगा और यह पार्टी चुनाव में 180 सीटों का आंकड़ा नहीं हासिल कर पाएगी।
उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में जो भी पार्टी 180 से 190 सीटें हासिल करेगी वह क्षेत्रीय दलों के समर्थन से केंद्र में सरकार बना सकती है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी यह आंकड़ा हासिल नहीं कर पाएगी उसके लिए सरकार का गठन कर पाना मुश्किल होगा। पवार ने कहा कि 2014 चुनाव में भी क्षेत्रीय पार्टियों की सरकार के गठन में अहम भूमिका होगी। अगली सरकार की चाबी क्षेत्रीय दलों के हाथों में बता कर पवार ने एक तरह से कांग्रेस व भाजपा दोनों को ही भावी खतरे का स्पष्ट संकेत दे दिया है।
शरद पवार का कहना है कि गठबंधन की राजनीति में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार ऐसा होना चाहिए जो सभी क्षेत्रीय दलों को स्वीकार्य हो। उन्होंने कहा कि मेरे विचार में लोकसभा के चुनावों के बाद ममता बनर्जी, मुलायम सिंह, मायावती, नवीन पटनायक, नीतीश कुमार और जयललिता की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम कांग्रेस के साथ हैं और कांग्रेस के साथ ही रहेंगे। यूपीए की जो लाइन होगी, वही हमारी लाइन होगी।
शरद पवार
180 सीट हासिल करनेवाली पार्टी बनाएगी केंद्र में अगली सरकार: पवार
केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने केंद्र में अगली सरकार को लेकर नई भविष्यवाणी की है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.