2जी: रुइया, 4 अन्य को नहीं मिले समन

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की सुनवाई कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में बचाव पक्ष के वकील ने शुक्रवार को कहा कि रवि रुइया और चार अन्य कॉरपोरेट हस्तियों को सम्मन नहीं मिले।

नई दिल्ली : 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की सुनवाई कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में बचाव पक्ष के वकील ने शुक्रवार को कहा कि रवि रुइया और चार अन्य कॉरपोरेट हस्तियों को सम्मन नहीं मिले।

 

अदालत ने पिछले महीने रवि रुइया, अंशुमान रुइया, आईपी. खेतान, किरण खेतान और विकास सर्राफ तथा तीन कम्पनियों को सम्मन जारी किये थे।

 

लेकिन इन पांचों की ओर से पेश हुए बचाव पक्ष के वकील ने अदालत को बताया कि उनके मुवक्किलों को सम्मन नहीं मिले। इनमें से कोई भी कॉरपोरेट हस्ती शुक्रवार को अदालत में पेश नहीं हुई।

(एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.