बेंगलूर : कर्नाटक में लोकायुक्त मुद्दे पर बने गतिरोध के जल्दी दूर होने के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज के दावे के विपरीत मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौडा ने मंगलवार को कहा कि इस पद पर न्यायमूर्ति एसआर बन्नूरमथ की नियुक्ति के संबंध में उन्हें कोई औपचारिक जवाब नहीं मिला है। मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम से इतर यहां संवाददाताओं से कहा कि मैंने नए लोकायुक्त के रूप में न्यायमूर्ति बन्नूरमथ की नियुक्ति के संबंध में राज्यपाल को पत्र लिखे थे। लेकिन मुझे उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।
राज्यपाल की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने के बीच गौडा ने कहा कि इस मुद्दे पर उनके साथ विचार विमर्श करने की कोई आवश्यकता नहीं है। गौडा की टिप्पणी के दो दिन पहले भारद्वाज ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री ने वायदा किया था कि पार्टी नेताओं से मशविरा करने के बाद वह नए नाम का प्रस्ताव करेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया था कि चीजें अब सही दिशा में बढ़ने लगी हैं और इस मामले का सात से 10 दिनों में हल हो जाएगा।
न्यायमूर्ति शिवराज पाटिल ने एक विवाद में नाम आने के बाद अक्टूबर में लोकायुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद भाजपा सरकार ने केरल हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बन्नूरमथ के नाम की सिफारिश की थी।
भारद्वाज ने यह प्रस्ताव अस्वीकार करते हुए उन रिपोटरें का जिक्र किया था कि उनके खिलाफ भी वैसे ही आरोप हैं।
(एजेंसी)