कुंभ मेला हादसा: भगदड़ में 36 की मौत, आजम का प्रभारी पद से इस्तीफा

इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर कल हुई भगदड़ की घटना पर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कुंभ मेला के प्रभारी पद से आजम खान ने इस्तीफा दे दिया है।

इलाहाबाद/लखनऊ : इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर कल हुई भगदड़ की घटना पर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कुंभ मेला के प्रभारी पद से आजम खान ने इस्तीफा दे दिया है। इस घटना में मरने वालों की संख्या 36 हो गई है। मामले को लेकर उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश और रेलवे की ओर से अलग अलग जांच का आदेश दिया गया है। जांच का मकसद यह पता करना है कि किस कारण भगदड़ हुई और संगठनात्मक स्तर पर क्या खामियां थीं।
इलाहाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ने कहा कि इलाज के दौरान 14 घायल लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी है। मरने वालों में 26 महिलाएं, नौ पुरूष और एक बच्चा शामिल हैं। इनमें से 20 लोगों के शव की पहचान कर ली गयी है।मामले की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए आजम ने आल कुंभ मेला प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया।
खान ने लखनउ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हालांकि यह घटना कुंभ मेला परिसर के बाहर घटी है, लेकिन मैं इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं और कुंभ मेला के प्रभारी पद से इस्तीफा देता हूं।’’ इस बीच, घटना को लेकर राज्य और केंद्र के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चला। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि यह घटना किसकी चूक से हुई है।’’
दिल्ली में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा, ‘‘भारत में 65000 किलोमीटर के मार्ग पर रेलवे की 12,000 रेलगाड़ियां चलती हैं और ये रोजाना 2.3 करोड़ लोगों को ले जाती हैं। ऐसे में किसी एक स्थान पर सभी रेलगाड़ियां एक दिन में नहीं पहुंच सकतीं क्योंकि रेलवे की अपनी सीमाएं हैं।’’ बंसल ने घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए भी एक एक लाख रुपये का मुआवजे का एलान किया। गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।
कल शाम सात बजे इलाहाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच और छह पर भगदड़ मच गयी थी। मौनी अमावस्या के मौके पर संगम में स्नान करने के बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पकड़ने के लिए जमा थे। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने बताया कि भगदड़ के कारणों की जांच के लिए गठित जांच समिति को एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। रेलवे की ओर से भी जांच का आदेश दिया गया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.