कॉलेज प्रोफेसर छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार

वाराणसी से दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में बीती रात एक युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोप में मुरादाबाद के एक लेक्चरर को राजकीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

लखनऊ : वाराणसी से दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में बीती रात एक युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोप में मुरादाबाद के एक लेक्चरर को राजकीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में बीती रात छेड़खानी के आरोप में मुरादाबाद के एक निजी कालेज में रसायनशास्त्र के प्रवक्ता 30 वर्षीय राजन विश्वंभर को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि राजन पर 25 वर्षीय युवती ने यात्रा के दौरान अश्लील टिप्पणी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.