कोड़ा को चुकाने होंगे 1200 करोड़ टैक्स

कोड़ा की अवैध सम्पति का आंकलन कर रही आयकर विभाग ने कोड़ा को 1200 करोड़ रुपए का टैक्स भरने का नोटिस भेजा है।

ज़ी न्यूज ब्यूरो
रांची : भ्रष्टाचार के मामले में दो साल से जेल में बंद झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को एक बार फिर आयकर विभाग का कोड़ा पड़ा है। कोड़ा की अवैध सम्पति का आंकलन कर रही आयकर विभाग ने कोड़ा को 1200 करोड़ रुपए का टैक्स भरने का नोटिस भेजा है।

 

आयकर विभाग के अधिकारियों ने अभी तक की जांच में कोड़ा की कुल सम्पत्ति का अनुमान 3300 करोड़ रुपए लगाया है। कोड़ा को टैक्स की यह रकम एक महीने के अन्दर जमा कराना होगा।

 

आयकर विभाग के वकील दीपक रोशन के मुताबिक कोड़ा को डिमांड नोटिस भेजा गया है। गौरतलब है कि कोड़ा पर भारी भरकम काली कमाई का आरोप है। माना जा रहा है कि वक्त रहते कोड़ा ने आयकर विभाग को टैक्स नहीं दिया तो कोड़ा की संपत्ति पर भी गाज गिर सकती है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.