गुजरात कांग्रेस का ‘बंद’ का आह्वान, मोदी से मांगा इस्तीफा

निलंबित आईपीएस अधिकारी वंजारा के त्याग पत्र में सनसनीखेज खुलासा होने के बाद गुजरात कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस्तीफे की मांग करते हुए शुक्रवार को राज्य में बंद का आह्वान किया है।

अहमदाबाद : निलंबित आईपीएस अधिकारी वंजारा के त्याग पत्र में सनसनीखेज खुलासा होने के बाद गुजरात कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस्तीफे की मांग करते हुए शुक्रवार को राज्य में बंद का आह्वान किया है।
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अर्जुन मोधवाडिया ने यहां कहा कि पिछले कुछ दिनों में हुई घटनाओं से भाजपा सरकार के आपराधिक एवं षड्यंत्रपूर्ण चेहरे का खुलासा हुआ है। इस हत्यारी और भ्रष्ट भाजपा सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए और इस मांग के साथ हम लोगों से शुक्रवार को गुजरात बंद का आह्वान करते हैं।
आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा द्वारा भेजे गए त्याग पत्र को लेकर मोधवाडिया ने कहा कि वंजारा के दस पन्नों के पत्र ने न केवल पूरे देश की आंखें खोल दी हैं, बल्कि गुजरात के लोगों को भी हिलाकर रख दिया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.