जदयू यूपी में सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

जनता दल यूनाइटेड ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की गुरुवार को घोषणा की।

नई दिल्ली : जनता दल यूनाइटेड ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की गुरुवार को घोषणा की। जदयू के अध्यक्ष शरद यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 32 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी करते हुए संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी उम्मीदवारों की सूची आने वाले दिनों में जारी की जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में मिलकर चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के साथ बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला। हमने नीतिन गडकरी और राजनाथ सिंह सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की लेकिन दुर्भाग्य से बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला और उन लोगों ने अपनी सूची भी जारी कर दी।

 

यादव ने कहा, इसलिए अब हमने अपनी रणनीति के साथ चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि राज्य में चुनाव एवं चुनाव प्रचार की देखरेख के लिए पार्टी ने एक तीन सदस्यीय समिति बनाई है जिसमें पार्टी के प्रधान महासचिव के सी त्यागी शामिल हैं।

 

उन्होंने उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव के ठीक पहले दागी नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल किये जाने और उन्हें चुनाव मेदान में उतारने पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि राजनीति साफ सुथरी रहनी चाहिए। उनका कहना था कि जदयू दागी नेताओं के खिलाफ प्रचार करेगी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.