जम्मू कश्मीर में 5.8 तीव्रता का भूकंप

जम्मू कश्मीर में बुधवार को भूकंप का हल्का झटका आया, लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

भद्रवाह/श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में बुधवार को भूकंप का हल्का झटका आया, लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

रिक्टर स्केल पर बुधवार दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र राज्य के भद्रवाह इलाके में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था।
अधिकारियों ने बताया कि 12 बजकर 27 मिनट से लेकर 12 बजकर 34 मिनट के बीच भूकंप महसूस किया गया। शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक, भद्रवाह में दो स्कूलों सहित छह इमारतें मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी।
भूकंप के कारण श्रीनगर और घाटी के अन्य भागों में लोग घरों से बाहर निकल आए। पुलिस ने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान की खबरें नहीं मिली है। भद्रवाह तथा डोडा जिला के आसपास के इलाकों में कल रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूंकप आया था। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.