जल्द महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल: चव्हाण

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाएगा।

नागपुर : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाएगा। चव्हाण ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कल रात संवाददाताओं से बातचीत में कहा, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शीतकालीन सत्र से पहले फेरबदल किया जाएगा।
विधानसभा का शीतकालीन सत्र 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह पूछे जाने पर कि महाराष्ट्र और खासतौर पर विदर्भ के किसी भी सांसद को कल हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल में क्यों शामिल नहीं किया गया तो चव्हाण ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। पार्टी सूत्रों के अनुसार राज्य मंत्रिमंडल का प्रस्तावित विस्तार काफी लंबे समय से बकाया है और चव्हाण संभवत: केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल का इंतजार कर रहे थे। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.