झारखंड में 1 नक्सली ढेर, 2 सुरक्षाकर्मी घायल

झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले के एक जंगल में सोमवार को मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

जमशेदपुर : झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले के एक जंगल में सोमवार को मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (कोल्हान रेंज) ए के सिंह ने बताया कि नक्सल प्रभावित कुचाइ थानाक्षेत्र में कालेरांगो और चटनीबेडा गांवों के बीच जंगल में यह मुठभेड़ हुई।
सिंह ने बताया कि जो नक्सली मारा गया है वह वर्दी में था तथा इस बात को लेकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि कोई और भी माओवादी तो नहीं मारा गया।
घायल सुरक्षाकर्मियों को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती के लिए जमशेदपुर ले जाया गया।
सरायकेला खारसवां के जिला पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि जंगल में नक्सली जमा होने वाले हैं। उसके बाद कोबरा, सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवान वहां अभियान के लिए पहुंचे।
नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को देखते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.