तृणमूल कांग्रेस ने संप्रग सरकार से मांगा इस्तीफा

तृणमूल कांग्रेस ने द्रमुक के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद आज पहली बार संप्रग सरकार से तुरंत इस्तीफा मांगा।

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने द्रमुक के सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद आज पहली बार संप्रग सरकार से तुरंत इस्तीफा मांगा।
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मनमोहन सिंह की सरकार अल्पमत में आ गयी है। वे संसद में नंबरों के खेल का इस्तेमाल कर सत्ता में बने रह सकते हैं। लेकिन पिछले साल तृणमूल कांग्रेस के समर्थन वापस लेने और अब द्रमुक के समर्थन वापस लेने पर यह अल्पमत सरकार बन गयी है।’
उन्होंने कहा, ‘इस सरकार को सत्ता में एक पल भी बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। हम चाहते हैं कि यह सरकार तुरंत इस्तीफा दे।’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.