नई दिल्ली : मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा कि दिल्ली सरकार किसी भी अवैध कालोनी में एक भी घर को गिराने की अनुमति नहीं देगी और वह जल्दी ही बाकी कालोनियों को नियमित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘दिल्ली में कोई भी अब बुल्डोजर को काम करते हुए नहीं देखेगा। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी अवैध कालोनियों को नियमित किया जाए और कोई घर नहीं गिराया जाए।’
दिल्ली सरकार ने कुल 1,639 अवैध कालोनियों में से 895 कालोनियों को पिछले महीने नियमित किया है। छतरपुर में एक भूमिगत पंप स्टेशन का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम सभी शेष अवैध कालोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया में हैं।’ (एजेंसी)
शीला दीक्षित
दिल्ली में अब नहीं दिखेगा बुल्डोजर : शीला दीक्षित
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा कि दिल्ली सरकार किसी भी अवैध कालोनी में एक भी घर को गिराने की अनुमति नहीं देगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली में कोई भी अब बुल्डोजर को काम करते हुए नहीं देखेगा।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.