दिल्‍ली: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन की मौत

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को तड़के एक कार के ट्रक से टकरा जाने से नौ साल के बच्चे समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को तड़के एक कार के ट्रक से टकरा जाने से नौ साल के बच्चे समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि स्वरूप नगर में ट्रक खड़ा था और कार उससे टकरा गई। हादसे के शिकार लोग चंडीगढ़ से फरीदाबाद जा रहे थे।
पुष्पा (70), उनकी बहू रूचि (45) तथा पोते वेदांत को समीप के एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुष्पा के पुत्र रौशन (50) गंभीर रूप से घायल हैं। दो अन्य रिश्तेदार रीना :20: और आर्यन :10: भी घायल हुए हैं। दोनों कार में सवार थे। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.