बिजनौर: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के बालापुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पुत्री की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पहले से ही तीन बेटियां के पिता अवनीत नाम के युवक ने यह पता चलने पर कि चौथी बार भी उसकी पत्नी के गर्भ में बेटी ही है, उसने गर्भवती पत्नी सोना कुमारी और पांच वर्षीय पुत्री की गोली मार कर हत्या कर दी।
27 वर्षीय अवनीत की पहले से ही पांच, तीन और एक साल की तीन बेटियां थी और पुत्र की चाह में तमाम पूजा पाठ के बाद जब उसे संभवत: अल्ट्रासाउंड जांच से यह पता चला कि उसकी पत्नी 25 वर्षीय सोना कुमारी के गर्भ में इस बार भी लड़की है, उसने पत्नी और बडी बेटी को गोली मार दी।
अवनीत को गिरफ्तार कर लिया गया है और जिला मुख्य चिकित्साधिकरी शशि कुमार अग्निहोत्री ने कहा है कि सोना का अल्ट्रासाउंड करके उसके बच्चे का लिंग निर्धारण करने वाले डाक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)
बिजनौर जिले के बालापुर गांव
पत्नी और बेटी की गोली मार कर हत्या
उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के बालापुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पुत्री की गोली मार कर हत्या कर दी।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.