नागपुर : टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भाग लेने के बाद चर्चा में आयीं विदर्भ क्षेत्र की एक महिला ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर एक स्थानीय कांग्रेस नेता और पुलिस के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या करने की धमकी दी है.
अर्पणा मलिकर नाम की महिला के पति किसान थे जिसने कुछ साल पहले फसल खराब हो जाने और ऋण की वजह से आत्महत्या कर ली थी. अब अपर्णा ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर धमकी दी है कि वह अपने पिता और भाई समेत आत्महत्या कर लेगी. पत्र में उसने दावा किया है कि विदर्भ के किसान परिवारों की करीब 8000 विधवाएं उसी पीड़ा से गुजर रही है.
पत्र के अनुसार उसका पति संजय मलिकर अपने परिवार की जमीन पर खेती करता था. लेकिन पिछले दशक में कपास किसानों पर जो संकट आया उसकी वजह से वह कर्ज और बैंक ऋण अदायगी में बकायादार बन बए. इसकी वजह से संजय ने अपनी जान दे दी. अर्पणा का कहना है कि पति की मौत के बाद उसके ससुरालवालों ने उसे छोड़ दिया. उसका देवर एक स्थानीय कांग्रेस नेता है और पुलिस उसकी मदद नहीं करती.
उसका कहना है कि विदर्भ में किसानों की विधवाएं इसी मुश्किल से गुजर रही हैं, पति की मौत के बाद उन्हें जमीन या खेती करने के अधिकार से वंचित कर दिया जाता है. केबीसी में भी उसने यह बात उठाई थी. (एजेंसी)