कानपुर : बहुजन समाज पार्टी के जहानाबाद विधानसभा के विधायक के बड़े भाई बुद्धवार सुबह बर्रा इलाके में अपने घर में मृत पाए गए, पुलिस को आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण उनके कमरे में धुंआ भर गया और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बर्रा इलाके के सेक्टर सात में बसपा के विधायक के बड़े भाई वीपी पांडेय (70) अकेले रहते थे। उनकी पत्नी की मौत काफी समय पहले हो चुकी थी जबकि बच्चे दूसरे शहरों में रहते हैं। बुद्धवार सुबह जब काफी देर तक उनके घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को कुछ शक हुआ उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी।
बाद में पुलिस ने बुद्धवार दोपहर में उनके घर के अंदर घुसी तो पाया कि वह अपने घर में बिस्तर पर मृत पड़े हुए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा कि आखिर मौत कैसे हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)