पटना : बिहार इंटरमीडियट परीक्षा-2012 के विज्ञान संकाय के मंगलवार को घोषित परीक्षाफल में बेगूसराय जिला के बिशुनपुर के एमआरजेडीआई कालेज के पीयूष कुमार 92 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहे, जबकि शीर्ष तीनों स्थानों पर इसी कालेज के छात्र-छात्राओं का कब्जा रहा।
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह ने आज यहां 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के घोषित नतीजे को जारी करते हुए बताया कि बेगूसराय जिला के बिशुनपुर के एमआरजेडीआई कालेज के पीयूष कुमार 92 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहे, जबकि इसी कालेज के राम प्रवेश कुमार 90.6 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे और इला कुमारी 90. 4 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं।
12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय आज घोषित परिणाम में शीर्ष दस स्थानों पर एमआरजेडीआई कालेज के पांच छात्र शामिल हैं। 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में कुल 3438898 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 91.36 प्रतिशत उत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में छात्रों के पास होने का प्रतिशत 90.05 और छात्राओं का प्रतिशत 91.61 रहा। (एजेंसी)