लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने सूबे की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के मंत्रियों पर बजुबानी का आरोप लगाया है। भाजपा ने बुधवार को कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन करने के बजाए सपा सरकार के मंत्री अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकारें बयाबाजी नहीं, बल्कि काम करती हैं। मगर यहां तो सिर्फ बयानबाजी से काम चलाया जा रहा है। उपलब्धि दिवस के दिन जिस तरह से सरकार के मंत्रियों ने बदजुबानी की, वह पूरी तरह निंदनीय है।
पाठक ने कहा कि एक मंत्री कहते हैं कि वर्दी उतरवा लेंगे, दूसरे मंत्री कहते हैं कि सूबे में कानून-व्यवस्था खराब नहीं है, बल्कि पत्रकारों के दिमाग खराब हैं। विधायक कहते हैं कि अधिकारी काम नहीं करेंगे तो चप्पल लेकर बात करनी पड़ेगी। मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि बदजुबान हो रहे मंत्रियों और नेताओं पर लगाम लगाएं।
पाठक ने कहा कि विफलताओं का ठीकरा विपक्ष पर थोपने वाले अखिलेश राज में पुलिस आम जन के खौफ का कारण बन चुकी है। दृढ़ इच्छाशक्ति के आभाव में राज्य की कानून-व्यवस्था बदतर हो रही है। बढ़ते अपराध और दुराचार की घटनाएं सूबे को शर्मसार कर रही हैं, जबकि मंत्री थोथे दावे ही कर रहे हैं।
प्रदेश प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह अपने मंत्रियों को दिशा निर्देश दें कि थोथे बयानबाजी से परे हटकर सूबे में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश की जाए। (एजेंसी)
यूपी
यूपी के मंत्री बदजुबान हो गए हैं : बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने सूबे की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के मंत्रियों पर बजुबानी का आरोप लगाया है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.