लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना बुधवार को जारी होगी। इस चरण में राज्य के दो कैबिनेट मंत्रियों समेत तीन वजीरों, 32 विधायकों, 12 पूर्व मंत्रियों, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र तथा राज्य कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी समेत कई छत्रपों तथा बाहुबलियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में होने वाले चुनाव के चौथे चरण की अधिसूचना कल जारी की जाएगी। इसके साथ ही इस दौरे के चुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक चौथे चरण के चुनाव में प्रदेश के हरदोई, उन्नाव, लखनउ, रायबरेली, फरुखाबाद, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर तथा प्रतापगढ़ जिलों की कुल 56 विधानसभा सीटों के लिये 12821 मतदान केन्द्रों के 18209 स्थलों पर आगामी 19 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिये 19029 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें इस्तेमाल की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस चरण के चुनाव में 94 लाख 95 हजार 540 पुरुष, 77 लाख 65 हजार 571 महिला तथा 432 अन्य श्रेणी के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। दूसरे चरण के लिए नामांकन एक फरवरी तक दाखिल किए जा सकेंगे, जिनकी जांच दो फरवरी को होगी।
नामांकन वापसी की आखिरी तारीख चार फरवरी होगी। मतदान 19 फरवरी होगा और मतों की गिनती छह मार्च को की जाएगी। चौथे चरण का चुनाव कई क्षत्रपों की चुनावी किस्मत तय करेगा। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद कलराज मिश्र लखनऊ पूर्व सीट से मैदान में हैं। चुनावी दंगल का पहला अनुभव ले रहे मिश्र के लिये यह चुनाव उनकी प्रतिष्ठा का सवाल हैं। इसके अलावा लखनऊ छावनी सीट से लड़ रही उत्तर प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी की लोकप्रियता की परीक्षा भी चौथे चरण के चुनाव में होगी।
प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रमोद तिवारी के भाग्य की परीक्षा भी चौथे चरण के चुनाव में होगी, जो प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट से पार्टी प्रत्याशी हैं। चौथे चरण के चुनाव में केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद के चुनाव क्षेत्र फरुखाबाद सदर में भी मतदान होगा। खुर्शीद लुइस के चुनाव प्रचार में जुटे हैं, लिहाजा यहां का चुनाव उनकी प्रतिष्ठा से जुड़ा हैं। चौथे चरण के चुनाव में राज्य के नगर विकास मंत्री नकुल दुबे की लोकप्रियता की भी परीक्षा होगी, जो लखनउ के बक्शी का तालाब क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी हैं।
इसके अलावा राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अब्दुल मन्नान हरदोई की संडीला सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनका चुनावी भाग्य चौथे चरण के चुनाव में तय होगा। खेल मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल फतेहपुर की अयाह शाह सीट से, जबकि उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के अध्यक्ष अच्छे लाल निषाद बांदा की तिंदवारी सीट से बसपा के प्रत्याशी हैं। इसके अलावा यूपी एग्रो के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह कुशवाहा बांदा की ही बबेरू सीट से उम्मीदवार हैं। इन तीनों के निर्वाचन क्षेत्र में भी चौथे चरण में मतदान होना है।
(एजेंसी)