कन्नौज : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के कटरा क्षेत्र के पास मंगलवार सुबह दिल्ली से आ रही राज्य परिवहन निगम की एक बस और डीसीएम में हुई भिंड़त में 11 लोगों की मृत्यु हो गयी और 30 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह पांच बजे खुर्जा डिपो की बस दिल्ली की तरफ से आ रही थी और बारातियों को लेकर जा रहे डीसीएम के साथ कटरा क्षेत्र में उसकी आमने-सामने से टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में 11 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि डीसीएम बारातियों को लेकर बेबर से कन्नौज जिले के गंगवापुर आया था और हादसे के वक्त वह वापस लौट रहा था। दुर्घटना में घायल हुए 30 लोगों में बस में सवार यात्री भी हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके से कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर भेज दिया गया है। (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश
यूपी: बस और डीसीएम की टक्कर, 11 की मौत
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के कटरा क्षेत्र के पास मंगलवार सुबह दिल्ली से आ रही राज्य परिवहन निगम की एक बस और डीसीएम में हुई भिंड़त में 11 लोगों की मृत्यु हो गयी और 30 लोग घायल हो गए।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.