यूपी में 5 करोड़ की नगदी बरामद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में धनबल के प्रयोग को रोकने के लिए चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए दस्तों ने पिछले 24 घंटों के दौरान राज्यभर से करीब पांच करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है।

बाराबंकी:  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गुरुवार रात पुलिस ने आठ स्थानों पर सघन चेंकिग के दौरान एक करोड़ सैंतिस लाख सतत्तर हजार रुपए तथा दस किलो चांदी और छह पिस्टल बरामद की। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक आर के भारद्वाज ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के अनुपालन की जांच के सिलसिले में चलाये गये अभियान के दौरान आठ थाना क्षेत्रों में वाहनों की जांच की गई। इस दौरान रामसनेहीघाट पुलिस ने बोलेरो गाड़ी की तलाशी में 70 लाख रुपये बरामद किये।

 

इसी क्रम में हैदरगढ़ कस्बे में सुबेहा मोड़ पर एक इंडिगो कार को जब रोका गया तो उसमें सवार तीन लोग गाड़ी छोड़कर भाग निकले। पुलिस को गाड़ी में रखे एक बैग से सात लाख 35 हजार रुपये मिले। कार चालक से पूछताछ की जा रही है।

 

उन्होंने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर मोड़ पर जांच के दौरान छह वाहनों से दस लाख रुपये और पांच बिना लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई, जबकि कोतवाली नगर की मोहम्मदपुर चौकी पर जांच के दौरान 11 लाख रुपये और एक लाइसेंसी पिस्टल मिली। कुर्सी पुलिस ने रोडवेज बस पर सवार एक व्यक्ति के पास से दस किलो चांदी बरामद की। कागजात नहीं दिखा पाने के कारण चांदी जब्त कर ली गयी।

 

भारद्वाज ने बताया कि जिले भर से कुल मिलाकर एक करोड़ 37 लाख 77 हजार 450 रुपये बरामद हुए है। चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के कारण बिना हिसाब किताब की इस बड़ी रकम को सीज कर दिया गया है तथा आयकर विभाग इस मामले की जांच कर रहा है।  (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.