वाड्रा मुद्दा : हरियाणा सरकार ने आरोप नकारे

हरियाणा सरकार ने आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के दावों के बीच रोबर्ट वाड्रा और डीएलएफ जमीन सौदे में ‘टाउन एंड कंट्री प्लानिंग’ विभाग (डीटीसीपी) पर लगे आरोपों को सोमवार को खारिज किया।

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के दावों के बीच रोबर्ट वाड्रा और डीएलएफ जमीन सौदे में ‘टाउन एंड कंट्री प्लानिंग’ विभाग (डीटीसीपी) पर लगे आरोपों को सोमवार को खारिज किया।
हरियाणा सरकार ने डीटीसीपी के एक प्रवक्ता के हवाले से विज्ञप्ति में कहा कि ये आरोप गलत और गुमराह करने वाले हैं और इनका उददेश्य एक ऐसे मुद्दे को सनसनीखेज बनाना है जिसका अस्तित्व ही नहीं है।
खेमका ने आरोप लगाया है कि वाड्रा ने गुडगांव में 3.53 एकड़ जमीन के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए और उन्हें व्यावसायिक कालोनी लाइसेंस के लिए बडी रकम मिली। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.