संदीप पात्रा का नाम लिंबा बुक में दर्ज

ओड़िशा के जगतसिंहपुर जिले के 28 वर्षीय संदीप पात्रा का नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हुआ है। सबसे ज्यादा भाषाओं में ‘डीटीपी’ (डेस्क टॉप पब्लिशिंग) तैयार करने का रिकॉर्ड कायम किए जाने पर उनका नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया गया है।

 

केंद्रपाड़ा (ओड़िशा) : ओड़िशा के जगतसिंहपुर जिले के 28 वर्षीय संदीप पात्रा का नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हुआ है। सबसे ज्यादा भाषाओं में ‘डीटीपी’ (डेस्क टॉप पब्लिशिंग) तैयार करने का रिकॉर्ड कायम किए जाने पर उनका नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया गया है।

 

‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2012’ के प्रमाणपत्र में कहा गया है संदीप पात्रा ने सबसे ज्यादा भाषाओं में डीटीपी तैयार करने की उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने 30 जून 2011 तक 60 से अधिक भाषाओं में पत्र-पत्रिकाएं रचीं और इनके डिजाइन तैयार किए। पनिसलिया गांव के रहने वाले संदीप पात्रा ने बच्चों के लिए प्रकाशित होने वाली पत्रिका ‘सुना भाउनी’ के लिए डीटीपी का काम किया जो 75 से ज्यादा भाषाओं में प्रकाशित हुईं।

 

ओड़िशा सरकार में लिपिक संदीप ने कहा, मैं अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देता हूं। ‘सुना भाउनी’ के संपादक बिजॉय महापात्र मेरे प्रेरणास्रोत रहे हैं। पात्रा ने बच्चों की बहुभाषी पत्रिका उड़िया, हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, गुजराती, तेलुगु, संस्कृत, कन्नड़, उर्दू, तमिल, सिंधी, पंजाबी, मराठी, संथाली, मलयालम, नेपाली, मणिपुरी, कोंकणी, कोशाली, डोगरी, कुई, भोजपुरी, कश्मीरी, बांध, मैथिली, असमी और अन्य भारतीय भाषाओं में तैयार की है।  (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.