मुंबई : नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री हिन्दू वोट बैंक के चलते सत्ता में आए हैं और उन्हें दिल्ली की गद्दी हासिल करने के लिए हिन्दुओं को धर्मनिरपेक्षता का जहर नहीं देना चाहिए.
शिवसेना प्रमुख और भाजपा के सबसे पुराने सहयोगी ने मोदी से यह भी कहा कि वे इस बात को नहीं भूलें कि महाराष्ट्र के बाद गुजरात हिन्दूवाद की प्रयोगशाला थी और वे आज जो कुछ भी हैं, वह हिन्दू वोट बैंक के कारण हैं.
पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में ठाकरे ने कहा कि हिन्दू रामसेवक गोधरा ट्रेन कांड में मारे गए और इसलिए हिन्दू भड़के हुए थे. उन्हें धर्मनिरपेक्षता का जहर देकर मत मारो. उन्होंने कहा कि मोदी का संघर्ष दिल्ली की गद्दी के लिए हो सकता है, लेकिन यह हिन्दुओं की सद्भावना के बिना संभव नहीं है. यह केसरिया ध्वज था, जिसने मोदी को नेतृत्व की स्थिति तक पहुंचाया. यह हिन्दू वोट बैंक था जिसके चलते मोदी उस जगह तक पहुंच पाए, जहां वे आज हैं.
ठाकरे ने कहा कि इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि महाराष्ट्र के बाद गुजरात हिन्दूवाद की प्रयोगशाला थी. अक्सर हिन्दुत्व का चेहरा कहे जाने वाले मोदी ने मुस्लिम-मौलवियों सहित विभिन्न वर्गों के धार्मिक नेताओं को तीन दिन के उपवास के दौरान साथ रखकर अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि पेश करने की कोशिश की थी.
ठाकरे की यह टिप्पणी तब सामने आई है जब उनके भतीजे और मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने मोदी से मुलाकात की. मनसे नेता ने मुलाकात के बाद उपवास स्थल के बाहर कहा कि यह सही होगा कि मोदी प्रधानमंत्री बनें.
ठाकरे ने महाराष्ट्र की कीमत पर गुजरात की प्रशंसा करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता एकनाथ खड़से की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि हालांकि वे भाजपा से जुड़े हैं, लेकिन खड़से महाराष्ट्र के नेता हैं और हमारा मानना है कि राज्य के किसी भी मंत्री को दूसरे राज्यों में महाराष्ट्र को बदनाम नहीं करना चाहिए. महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता खड़से ने मोदी के उपवास स्थल पर अपने भाषण में कहा था- ‘गुजरात में रोशनी है, महाराष्ट्र में अंधेरा है'. (एजेंसी)