ज़ी न्यूज ब्यूरो
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले में अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए सीबीआई ने चिकित्सा सामग्री आपूर्ति में कथित गड़बड़ी के संबंध में शुक्रवार को चार नए मामले दर्ज किए और 22 जिलों में तलाशी ली ।
सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने व्यापक छापेमारी अभियान के तहत शुक्रवार सुबह लखनऊ के अमीनाबाद क्षेत्र स्थित दवा बाजार सहित 30 ठिकानों पर छापे मारे ।
नए मामले दर्ज होने के साथ ही सीबीआई एनआरएचएम घोटाले में अब तक 12 मामले दर्ज कर चुकी है । सूत्रों ने बताया कि नयी प्राथमिकियों में एजेंसी ने अनेक डॉक्टरों और दवा आपूर्तिकर्ताओं के नाम लिए हैं । सीबीआई ने यह कार्रवाई मामले में प्रमुख आरोपी एवं राज्य के पूर्व परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और उनके करीबी सहयोगी बसपा विधायक राम प्रसाद जायसवाल से पूछताछ के कुछ दिन बाद की है । सूत्रों के अनुसार अभियान में कुछ डाक्टरों और दवा आपूर्तिकर्ताओं के आवासों को भी शामिल किया गया ।
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाला दस हजार करोड़ से अधिक का होने का अनुमान है। केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनआरएचएम से जुड़े सभी घोटाले में प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा का हाथ है। (एजेंसी)