कॉन्स: कॉन्स फिल्म महोत्सव में इस बार भारतीय फिल्में छाई हुई हैं। ये न सिर्फ यहां मौजूद दर्शकों को लुभा रही हैं, बल्कि समीक्षक भी इन्हें खासा पसंद कर रहे हैं। ‘डब्बा’, ‘बाम्बे टॉकीज’, ‘मानसून शूटआउट’, ‘अगली’ जैसी फिल्में वैश्विक दर्शकों को यह विश्वास दिलाने में कामयाब रहीं कि समकालीन भारतीय फिल्मों में नाच-गाने के अलावा बहुत कुछ है।
‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ तथा ‘वेरायटी’ जैसे प्रकाशनों ने इन फिल्मों की खूब सराहना की है। निर्देशक अमित कुमार की फिल्म ‘मानसून शूटआउट’ की तारीफ करते हुए ‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ ने लिखा है कि यह भारतीय पुलिस और गैंगस्टर के बीच की कहानी है कि जो अंतराष्ट्रीय फिल्म का रूप सफलतापूर्वक लेती है। (एजेंसी)
कॉन्स फिल्म फेस्टिवल
कॉन्स फेस्टिवल में भारतीय फिल्मों का जलवा
कॉन्स फिल्म महोत्सव में इस बार भारतीय फिल्में छाई हुई हैं। ये न सिर्फ यहां मौजूद दर्शकों को लुभा रही हैं, बल्कि समीक्षक भी इन्हें खासा पसंद कर रहे हैं।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.