झलक दिखला जा में नाचेंगे जयसूर्या

डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के पांचवें सीजन में पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनत जयसूर्या, बाल कलाकार दर्शील सफारी, बॉलीवुड अभिनेत्री इशा शरवणी, कलाकार रवि किशन तथा गजल गायक तलज अजीज जैसे नामचीन लोग भाग लेंगे, जिसका प्रसारण 16 जून से होगा।

मुंबई: डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के पांचवें सीजन में पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनत जयसूर्या, बाल कलाकार दर्शील सफारी, बॉलीवुड अभिनेत्री इशा शरवणी, कलाकार रवि किशन तथा गजल गायक तलज अजीज जैसे नामचीन लोग भाग लेंगे, जिसका प्रसारण 16 जून से होगा।
इस शो में अलग अलग क्षेत्र के 12 सेलिब्रिटी एक कोरियोग्राफर के साथ जोड़ी में अपने डांस की प्रतिभा दिखाएंगे।
शो के निर्णायकों में माधुरी दीक्षित, करण जौहर और रेमो डिसूजा होंगे। इसका प्रसारण 16 जून से कलर्स चैनल पर होगा। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.