फिर पीटा तो दूर चली जाउंगी: रिहाना

पॉप गायिका रिहाना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड क्रिस ब्राउन को चेतावनी दी है कि अगर उसने उसे फिर से पीटा तो वह उससे दूर चली जाएगी।

लंदन: पॉप गायिका रिहाना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड क्रिस ब्राउन को चेतावनी दी है कि अगर उसने उसे फिर से पीटा तो वह उससे दूर चली जाएगी।
सन ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, ‘डायमंड’ अलबम की 25 वर्षीय गायिका को वर्ष 2009 में ब्राउन ने पीटा था। हालांकि, रिहाना अब ब्राउन को अपना ‘दिलबर’ बता रही हैं।
उन्होंने कहा कि अगर वह मेरे साथ फिर से पुरानी घटना को दोहराते हैं तो वह उनसे कुछ नहीं कहेगी और उनसे दूर चली जाएगी। ब्राउन मुझे दोबारा खोना नहीं चाहेगा। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.