ग्रेटर नोएडा : मशहूर पॉप गायिका लेडी गागा की दिवानगी हिंदी सिनेमा के सितारों के सिर चढ़कर बोलती है। यह बीती रात दिल्ली के निकट फार्मूला वन खेल समारोह के समापन के बाद आयोजित हुई एक पार्टी में दिखा।
ग्रैमी पुरस्कार विजेता गागा ने भारतीय डिजाइनर तरुण तहिलियानी की डिजाइन की गई पोशाक में 1,000 विशिष्ट मेहमानों का मनोरंजन किया। जेपी इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में आयोजित इस पार्टी में आने के लिए एक टिकट की कीमत 40,000 रुपये रखी गई थी।
गागा ने पहले कहा था कि उनकी परफार्मेंस पर भारतीय प्रभाव दिखेगा और इसमें आने वाले मेहमान भी इसे लेकर खासे उत्साहित हैं।
पार्टी में शामिल होने से पहले अभिनेता शाहरूख खान ने कहा, ‘मैं गागा से मिला हूं। वह अद्भुत, सुंदर और ईमानदार हैं। हमने जिंदगी के कई पहलुओं के बारे में बात की। मेरी बेटी उनकी बड़ी प्रशंसक है।’
पार्टी के मेजबान अभिनेता अजरुन रामपाल ने कहा, ‘मैं बहुत घबराया हुआ हूं। मैं इसी दिन का इंतजार कर रहा था। मैं चाहता हूं कि इस पार्टी को लोग हमेशा याद रखें।’
अपने साथी सिद्धार्थ माल्या के साथ पार्टी में पहुंची अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा, ‘मुझे बहुत फक्र है कि भारत में ऐसा कुछ हुआ है। रेस बेहतरीन रही और मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया। मैं गागा की बड़ी प्रशंसक हूं और उनका परफॉर्मेंस देखने के लिए उत्सुक हूं।’
बिपाशा बसु ने कहा, ‘रेस अद्भुत रही। मैं भी गागा को देखने और उनसे मिलने के लिए बेकरार हूं।’ पत्नी अवंतिका के साथ पहुंचे इमरान खान ने कहा, ‘‘मैं गागा का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। मैं यहां अपने दोस्तों और अच्छा वक्त बिताने के लिए आया हूं।’(एजेंसी)