संजय के हर खत का जवाब देती हैं मान्यता!

वर्ष 1993 के मुंबई बम विस्फोट केस में आर्म्स एक्ट के तहत दोषी करार दिए गए संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त को रोजाना पत्र लिखते हैं। संजय इस समय महाराष्ट्र के यरवदा जेल में बंद हैं जबकि उनकी पत्नी मान्यता मुंबई स्थित इंपीरियल हाइट्स के 11वें फ्लोर पर रहती हैं। मान्यता भी संजय के खत का रोजाना जवाब देती हैं।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : वर्ष 1993 के मुंबई बम विस्फोट केस में आर्म्स एक्ट के तहत दोषी करार दिए गए संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त को रोजाना पत्र लिखते हैं। संजय इस समय महाराष्ट्र के यरवदा जेल में बंद हैं जबकि उनकी पत्नी मान्यता मुंबई स्थित इंपीरियल हाइट्स के 11वें फ्लोर पर रहती हैं। मान्यता भी संजय के खत का रोजाना जवाब देती हैं।
सूत्रों के अनुसार इन दिनों पोस्टमैन नरगिस दत्त रोड स्थित इंपीरियल हाइट्स पर दरवाजा खटखटाता है। उसके पास 11वीं प्लोर पर निवासी मान्यता के लिए पत्र होता है।
कुछ दिनों पहले मान्यता संजय से मिलने जेल गई थीं। मान्यता को देख संजय बेहद भावुक हो गए थे। इस दौरान मान्यता के साथ बच्चे नहीं थे।
मान्यता इन दिनों संजय का कामकाज संभाल रही है। संजय स्टारर फिल्म पुलिसगिरी 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है। मान्यता ने इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.