पेरिस : लंदन ओलंपिक खेलों में ब्रिटेन की शानदार सफलता और ऑस्ट्रेलिया को मिल रही निराशा से सवाल उठ रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है? एक नए शोध में पता चला है कि जिन शीर्ष खिलाड़ियों को लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ती है, उनके बीमार होने की संभावना करीब तीन गुना बढ़ जाती है। जबकि अगर ये खिलाड़ी अपनी सरजमीं पर खेलें तो ऐसी संभावना काफी कम होती है।
खिलाड़ियों के इस स्वास्थ्य संबंधी शोध के मुख्य लेखक प्रो. मार्टिन श्वेलनस ने दक्षिण अफ्रीका में केपटाउन विवि. में कहा, ‘इस शोध के नतीजे के अनुसार घरेलू सरजमीं के फायदे पर जोर दिया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘आपकी टीम जब अपनी सरजमीं पर खेलेगी तो वह यात्रा करने की तुलना में ज्यादा स्वस्थ होगी। इसलिए इसका असर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पड़ सकता है।’
श्वेलनस ने 2010 सुपर 14 रग्बी टूर्नामेंट में भाग लेने वाली आठ टीमों में खिलाड़ियों के बीमार होने के मामलों का अध्ययन किया। यह टूर्नामेंट चार महीनों तक आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया। (एजेंसी)
लंबी यात्रा
लंबी यात्रा खिलाड़ियों के लिए खतरनाक : शोध
एक नए शोध में पता चला है कि जिन शीर्ष खिलाड़ियों को लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ती है, उनके बीमार होने की संभावना करीब तीन गुना बढ़ जाती है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.