व्यापारी निर्यात बढ़ाने पर ध्यान दें : चिदंबरम

वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को उद्योग एवं व्यापार जगत से आकर्षक विनियम दर का लाभ उठाते हुए निर्यात बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आयात को जरूरत से ज्यादा नहीं ‘दबाया’ जा सकता क्योंकि यह कई घरेलू उद्योगों की जीवनरेखा है।

चेन्नई : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को उद्योग एवं व्यापार जगत से आकर्षक विनियम दर का लाभ उठाते हुए निर्यात बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आयात को जरूरत से ज्यादा नहीं ‘दबाया’ जा सकता क्योंकि यह कई घरेलू उद्योगों की जीवनरेखा है।
यहां फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट्स आर्गनाइजेशन (फियो) की एक बैठक के दौरान चिदंबरम ने कहा, ‘‘अप्रैल-अक्तूबर में व्यापार घाटा 90.7 अरब डॉलर रहा है। आपको याद होगा कि पिछले साल मैंने कहा था कि पूरे साल का व्यापार घाटा 190 अरब डॉलर रहा था।’’
‘‘इस साल हमने सात महीनों की अवधि में महज 90 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया है, पांच महीने अभी बाकी हैं।’’ वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘मान लें कि व्यापार का अंतर मामूली रूप से बढ़ता है तो हम व्यापार घाटे को करीब 150 अरब डॉलर पर नियंत्रित करने में कामयाब रहेंगे. इसके 155 अरब डॉलर पर रहने पर भी मुझे लगता है कि हम तब भी अच्छी स्थिति में होंगे।’’
चिदंबरम ने कहा, ‘‘कहने का मतलब है कि हम आपके सुझाव सुनने को तैयार हैं। हम नीतियों को दुरस्त करने को तैयार हैं। लेकिन हमारा लक्ष्य एक होना चाहिए। हमारा लक्ष्य देश से अधिक से अधिक निर्यात करना होना चाहिए और इसके लिए यह सबसे अच्छा समय है। विनिमय दर काफी आकर्षक, प्रतिस्पर्धी है।’’
शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 62.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.