सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 9.84 प्रतिशत पर

खाद्य वस्तुओं विशेषकर सब्जियों के दाम बढ़ने से सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 9.84 प्रतिशत पर पहुंच गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में 9.52 प्रतिशत पर थी।

नई दिल्ली : खाद्य वस्तुओं विशेषकर सब्जियों के दाम बढ़ने से सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 9.84 प्रतिशत पर पहुंच गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में 9.52 प्रतिशत पर थी।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लिए खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में क्रमश: 9.71 प्रतिशत व 9.93 प्रतिशत रही। अगस्त में यह आंकड़ा क्रमश: 8.93 प्रतिशत व 10.32 प्रतिशत (संशोधित) रहा था।
सितंबर में सब्जियों के खुदरा दाम 34.93 प्रतिशत बढ़े, जबकि अगस्त में इनकी मूल्यवृद्धि सालाना आधार पर 26.48 फीसद थी। इसी तरह फलों के दाम में 9.33 प्रतिशत का इजाफा हुआ। खाद्य एवं ब्रेवरेज खंड में महंगाई 11.44 प्रतिशत बढ़ी। जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 11.06 फीसद का रहा था। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.