नवंबर में निर्यात में 5.86 प्रतिशत की बढ़ोतरी

नवंबर, 2013 में देश का निर्यात 5.86 प्रतिशत बढ़कर 24.6 अरब डालर रहा। इस दौरान आयात के घटकर ढाई साल के निचले स्तर पर आने से व्यापार घाटा कम हुआ है।

नई दिल्ली : नवंबर, 2013 में देश का निर्यात 5.86 प्रतिशत बढ़कर 24.6 अरब डालर रहा। इस दौरान आयात के घटकर ढाई साल के निचले स्तर पर आने से व्यापार घाटा कम हुआ है।
विदेश व्यापार महानिदेशक अनूप पुजारी ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि इस साल नवंबर में आयात 16.37 प्रतिशत घटकर 33.83 अरब डालर पर आ गया जो मार्च, 2011 के बाद सबसे कम है।
आलोच्य माह के दौरान व्यापार घाटा 9.22 अरब डालर रहा जो बीते साल की इसी अवधि में 17.2 अरब डालर था। नवंबर, 2013 में सोना-चांदी का आयात घटकर 1.05 अरब डालर रह गया जो बीते साल की इसी अवधि में 5.4 अरब डालर था। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.