मैक्स मोबाइल पेश करेगी 9 स्मार्टफोन और 8 फीचर फोन

घरेलू कंपनी मैक्स कुछ हफ्तों में 9 स्मार्टफोन और 8 फीचर फोन पेश करेगी। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 3,600 करोड़ रूपए की आय का लक्ष्य रखा है। मैक्स ने 2013-14 में 600 करोड़ रूपए कमाए थे। उसके स्मार्टफोन 2,000 रूपए से 6,000 रूपए के बीच के होंगे।

मैक्स मोबाइल पेश करेगी 9 स्मार्टफोन और 8 फीचर फोन

नई दिल्ली : घरेलू कंपनी मैक्स कुछ हफ्तों में 9 स्मार्टफोन और 8 फीचर फोन पेश करेगी। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 3,600 करोड़ रूपए की आय का लक्ष्य रखा है। मैक्स ने 2013-14 में 600 करोड़ रूपए कमाए थे। उसके स्मार्टफोन 2,000 रूपए से 6,000 रूपए के बीच के होंगे।

मैक्स मोबाइल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय अग्रवाल ने कहा, ‘हम इस महीने 9 नए स्मार्टफोन और 8 नए फीचर फोन पेश करेगी। आने वाले दिनों में हम कम कीमत वाले स्मार्टफोन पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।’

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.