लूमिया और आशा सीरीज के नए फोन लाएगी नोकिया

माइक्रोसाफ्ट द्वारा अधिग्रहण क्रियान्वयन से पहले फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट्स निर्माता कंपनी नोकिया ने आज लूमिया और आशा सीरीज वाले नए स्मार्टफोन पेश करने की घोषणा की।

पणजी : माइक्रोसाफ्ट द्वारा अधिग्रहण क्रियान्वयन से पहले फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट्स निर्माता कंपनी नोकिया ने आज लूमिया और आशा सीरीज वाले नए स्मार्टफोन पेश करने की घोषणा की। कंपनी ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से यह योजना बनाई है।
कंपनी विंडो आधारित लूमिया सीरीज के दो नए फोन 1320 और 525 पेश करेगी। इसके अलावा किफायती फोन सीरीज आशा के दो नये फोन आशा-500 और आशा-503 पेश करेगी। कंपनी यह फोन अगले साल जनवरी तक उतारेगी।
हालांकि, लूमिया सीरीज के फोन के दाम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन आशा-500 और आशा-503 की कीमत क्रमश: 4,499 और 6,799 रुपये होगी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.