पाकिस्तान को 55 करोड़ डॉलर का ऋण देगा आईएमएफ
Advertisement
trendingNow174192

पाकिस्तान को 55 करोड़ डॉलर का ऋण देगा आईएमएफ

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 6.6 अरब डॉलर ऋण योजना के तहत पाकिस्तान को 55 करोड़ डॉलर की दूसरी किस्त को मंजूरी दे दी है।

इस्लामाबाद : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 6.6 अरब डॉलर ऋण योजना के तहत पाकिस्तान को 55 करोड़ डॉलर की दूसरी किस्त को मंजूरी दे दी है।
जियो न्यूज के मुताबिक, वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान को जल्द ही आईएमएफ की तरफ से 55 करोड़ डॉलर के रूप में ऋण की दूसरी किस्त प्राप्त होगी। इस दूसरी किस्त को आईएमएफ के बोर्ड आफ डायरेक्टर ने मंजूर किया है।
आईएमएफ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की स्थिरता, विकास को मजबूती और गरीबों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए सितंबर महीने में 6.6 अरब डॉलर ऋण को मंजूरी दी थी। आईएमएफ की एक्टेंडेड फंड फैसिलिटी के 36 महीने के इस कार्यक्रम का उद्देश्य पाकिस्तान में महंगाई और वित्तीय घाटे को कम करना है। (एजेंसी)

Trending news