पेट्रोल 1.82 रुपए प्रति लीटर हुआ सस्ता, डीजल 50 पैसे महंगा

मोदी सरकार ने पेट्रोल उपभोक्ता राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल की दरों में 1.82 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। जबकि डीजल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है। संशोधित दरें शनिवार आधी रात से लागू हो जाएंगी।

पेट्रोल 1.82 रुपए प्रति लीटर हुआ सस्ता, डीजल 50 पैसे महंगा

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : पेट्रोल के दाम में 1.82 रुपए प्रति लीटर कटौती की गई है। पेट्रोल के दाम में इस महीने यह तीसरी कटौती है। लेकिन, डीजल का दाम 50 पैसे लीटर बढ़ा दिया गया। तेल कंपनियों के अनुसार नई कीमतें आज मध्य रात्रि से लागू होंगी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम घटने के साथ ही पेट्रोल के दाम 1.51 रुपए प्रति लीटर कम कर दिए गए। स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्यवर्धित कर (वैट) सहित दिल्ली में पेट्रोल 1.82 रुपए लीटर सस्ता होगा। दिल्ली में अब पेट्रोल रविवार से 68.51 रुपए लीटर होगा जो इस समय 70.33 रुपए लीटर है।

जनवरी 2013 के फैसले के अनुरूप डीजल कीमतों को 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है। इस फैसले में तय किया गया था कि डीजल के दाम में तब तक वृद्धि की जाए जब तक कि इसकी खुदरा दरें इसकी वास्तविक लागत के बराबर नहीं हो जातीं।

वैट को समायोजित करने के बाद दिल्ली में यह वृद्धि 57 पैसे बैठती है। रविवार से दिल्ली में डीजल की कीमत 58.97 रुपए प्रति लीटर होगी जो मौजूदा समय में 58.40 रुपए लीटर है। पेट्रोल, डीजल के दाम में घट बढ़ विभिन्न राज्यों में स्थानीय बिक्री कर अथवा वैट के अनुरूप अलग-अलग होगी।

एक अगस्त को पेट्रोल की कीमत में 90 पैसे (स्थानीय बिक्री कर को जोड़ने के बाद 1.09 रुपये प्रति लीटर) की कटौती की गई थी और उसके बाद 14 अगस्त को फिर 1.81 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई (वैट शामिल दिल्ली में कटौती 2.18 रुपए प्रति लीटर रही)। पेट्रोल की मौजूदा 68.51 रुपए प्रति लीटर की दर पिछले वर्ष जून के बाद सबसे नीचे है, तब यह 68.59 रुपए प्रति लीटर के दाम बिका था।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कापरेरेशन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट ने गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 19 रुपए कटौती हुई है। गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर वह है जो कोई भी परिवार वर्ष में निर्धारित 12 सस्ते सिलेंडर का कोटा खत्म हो जाने के बाद खरीदता है।

दिल्ली में सब्सिडी प्राप्त रसोई गैस की कीमत 414 रुपए प्रति सिलिंडर है। जबकि 14.2 किग्रा के गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत रविवार से 901 रुपए होगी जो मौजूदा समय में 920 रुपए है।

इसके अलावा थोक डीजल की कीमत में, जो बाजार दरों पर मिलता है, दिल्ली में 1.32 रुपए प्रति लीटर कटौती की गई है। सरकारी नीतियों के अनुसार रेलवे, रक्षा और प्रदेश सड़क परिवहन निगम जैसे थोक ग्राहक बाजार दरों पर डीजल खरीदते हैं जो पम्प पर मिलने वाली दरों से अधिक होती है।

   चार महानगरों में पेट्रोल डीजल की दरें

पेट्रोल कीमत (प्रति लीटर)
      मौजूदा दरें - संशोधित दरें - कमी

दिल्ली 70.33 - 68.51 - 1.82
कोलकाता 78.03 - 76.14 - 1.89
मुंबई 78.32 - 76.41 - 1.91
चेन्नई 73.47 - 71.55 - 1.92

डीजल कीमत (प्रति लीटर)
       मौजूदा दरें - संशोधित दरें - वृद्धि
दिल्ली 58.40 - 58.97 - 0.57
कोलकाता 63.22 - 63.81 - 0.59
मुंबई 66.63 - 67.26 - 0.63
चेन्नई 62.30 - 62.92 - 0.62

 

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.