ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : अपने परिवार की विरासत आगे बढ़ाते हुए अंबानी परिवार की तीसरी पीढ़ी कारोबार की दुनिया में कदम रख चुकी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी के बड़े पुत्र आकाश अंबानी कंपनी से जुड़ गए हैं। एक समाचार पत्र के मुताबिक आकाश दूरसंचार क्षेत्र में रिलायंस जियो के साथ आरआईएल के दोबारा पुनर्प्रवेश में कंपनी की मदद करेंगे।
रिलायंस जियो इंफोकॉम, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक दूरसंचार कंपनी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी इस दूरसंचार उद्यम में 33,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। मुकेश अंबानी ने अगले साल तक इस कंपनी की सेवाएं उपलब्ध कराने का वादा किया है।
इस बीच, रिलायंस एडीएजी के चेयरमैम अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल आने वाले वर्षों में अपनी कंपनी में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। जय अनमोल ने अपनी ग्रुप की कंपनी रिलायंस कैपिटल से एक महीने पहले जुड़े हैं।
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी कारोबार जगत से जुड़ चुकी हैं। ईशा ने अमेरिका की कंपनी मैकिन्जी में एक कंसलटेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की है। अटकलें हैं कि ईशा आने वाले दिनों में अपने पिता के उद्योग से जुड़ सकती हैं।
आकाश अंबानी ने अमेरिका के ब्राउन विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है, उनके छोटे भाई अनंत भी यहीं से पढ़ाई कर रहे हैं। जय अनमोल ने लंदन के निकट वारविक के बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है जबकि उनका छोटा भाई जय अंशुल अमेरिका में पढ़ रहा है और वह भी अपने पिता के बिजनेस में हिस्सा बंटाने को इच्छुक है।
अनिल और मुकेश अंबानी अपने बेटों को ठीक उसी तरह प्रशिक्षित कर रहे हैं जैसा कि उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने किया था। उन्होंने बच्चों को विदेशों में शिक्षा दी थी और फिर अपनी कंपनी में काम सीखने को दिया था।