21 हवाई अड्डों पर सैटेलाइट निगरानी प्रणाली

देश के 21 हवाई अड्डों पर एक कम लागत की सैटेलाइट निगरानी प्रणाली लगाई गई है, जिससे नियंत्रक ज्यादा बेहतर और ठीक तरीके से विमानों की जानकारी रख सकेंगे।

तिरुचिलापल्ली (तमिलनाडु) : देश के 21 हवाई अड्डों पर एक कम लागत की सैटेलाइट निगरानी प्रणाली लगाई गई है, जिससे नियंत्रक ज्यादा बेहतर और ठीक तरीके से विमानों की जानकारी रख सकेंगे।
एडीएस-बी प्रणाली से नियंत्रकों को बिल्कुल दुरुस्त तरीके से विमानों की निगरानी में मदद मिलेगी और इससे दो विमानों के बीच का स्थान घटाया जा सकेगा, जिससे वायु स्थल क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के बोर्ड के सदस्य (वायु नौवहन सेवाएं) वी सोमसुंदरम ने कल शाम संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
नई प्रणाली प्रत्येक दो सेकेंड में अलर्ट देगी, जबकि परंपरागत अप्रोच रडार प्रत्येक 5 सेकेंड में अलर्ट देता है। उन्होंने बताया कि अप्रोच रडार की लागत 10 करोड़ रुपये आती है, जबकि एडीएस-बी की लागत सिर्फ इसका दसवां हिस्सा बैठेगी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.