शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 37 अंक टूटा

कमजोर वैश्विक रुख के बीच बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 157 अंक नीचे जाने के बाद अंत: 37 अंक नीचे बंद हुआ।

मुंबई : कमजोर वैश्विक रुख के बीच बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 157 अंक नीचे जाने के बाद अंत: 37 अंक नीचे बंद हुआ।
वाहन कंपनियों की बिक्री के कमजोर आंकड़ों व निवेशकों द्वारा बिजली व मशीनरी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली किए जाने से पिछले दो सत्रों में 289 अंक टूट चुका सेंसेक्स शुक्रवार को और 37 अंक गिरकर 20,851.33 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 10 अंक नीचे 6,211.15 अंक पर आ टिका। वहीं, एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स-40 सूचकांक 50.62 अंक नीचे 12,384.67 अंक पर बंद हुआ।
ब्रोकरों ने कहा कि दिसंबर में वाहनों की बिक्री में गिरावट ने निवेशकों की उम्मीद पर पानी फेर दिया। वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से टाटा मोटर्स 2.49 प्रतिशत, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.85 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ।
उन्होंने कहा कि दिसंबर में चीन के विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट से भी घरेलू बाजार की धारणा प्रभावित हुई। हालांकि, आईटी शेयरों में लिवाली समर्थन ने बाजार को और गिरने से बचा दिया। इनफोसिस 2.61 प्रतिशत, जबकि टीसीएस 2.76 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.