सेंसेक्स, निफ्टी रिकार्ड उंचाई पर पहुंचे

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला आज भी जारी रहा। सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से उत्साहित विदेशी निवेशकों के सतत पूंजी निवेश से बीएसई सेंसेक्स 81.53 अंक उपर 26,949.08 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 20.95 अंक की बढ़त के साथ 8,048.65 अंक की रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया।

मुंबई : शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला आज भी जारी रहा। सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से उत्साहित विदेशी निवेशकों के सतत पूंजी निवेश से बीएसई सेंसेक्स 81.53 अंक उपर 26,949.08 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 20.95 अंक की बढ़त के साथ 8,048.65 अंक की रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया।

ब्रोकरों ने कहा कि सतत पूंजी प्रवाह की वजह से बाजार में तेजी बनी हुई है। जीडीपी वृद्धि दर पहली तिमाही में ढाई साल के उच्च स्तर 5.7 प्रतिशत पर पहुंचने और चालू खाते का घाटा कम होकर जीडीपी के 1.7 प्रतिशत पर आने से बाजार की धारणा सकारात्मक हुई।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.