शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 26 अंक सुधरा

एशियाई बाजार में मिले जुले रख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में करीब 26 अंक मजबूत हो गया।

मुंबई : एशियाई बाजार में मिले जुले रख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में करीब 26 अंक मजबूत हो गया।
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में कल 52.76 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 25.96 अंक अथवा 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 24,831.79 अंक पर पहुंच गया।
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 12.30 अंक अथवा 0.17 फीसद के सुधार के साथ 7,414.55 अंक पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजार में मिले जुले रख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से बिजली, धातु, ढांचागत क्षेत्र, उपभोक्ता सामान और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से सेंसेक्स में तेजी आई। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.