एसटीसी का मुनाफा 54 प्रतिशत बढ़कर 183 करोड़ रुपए

सरकारी स्वामित्व वाली व्यापार कंपनी एसटीसी ने कहा कि उसका कारोबारी मुनाफा 2013-14 में 54 प्रतिशत बढ़कर 183 करोड़ रुपए हो गया।

नई दिल्ली : सरकारी स्वामित्व वाली व्यापार कंपनी एसटीसी ने कहा कि उसका कारोबारी मुनाफा 2013-14 में 54 प्रतिशत बढ़कर 183 करोड़ रुपए हो गया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि स्टेट ट्रेडिंग कापरेरेशन (एसटीसी) का कारोबार 2013-14 के दौरान 15,374 करोड़ रुपए का रहा।

बयान में एसटीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक खलील रहीम के हवाले से कहा गया ‘एसटीसी को 183 करोड़ रपए का कारोबारी मुनाफा हुआ जो 2012-13 के दौरान हुए कारोबारी मुनाफे से 54 प्रतिशत अधिक है।’ पिछले दशक में एसटीसी ने सर्राफा, तेल-गैस, खनिज, धातु, उर्वरक और पेट्रो-रसायन क्षेत्रों में विविधीकृत किया। एसटीसी की देश भर में 13 शाखाएं हैं जो बंदरगाह शहर समेत सभी प्रमुख व्यापार केंद्रों में स्थित हैं।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.