चुनाव बाद भारत में निवेश करेंगी अमेरिकी कंपनियां

अमेरिकी कंपनियों ने भारत के विकास की कहानी पर भरोसा जताया है और आम चुनाव के बाद वहां निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

न्यूयार्क : अमेरिकी कंपनियों ने भारत के विकास की कहानी पर भरोसा जताया है और आम चुनाव के बाद वहां निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन की वैश्विक कंपनियों के शीर्ष कार्यकारियों के साथ बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है, ‘‘अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) की बैठक में अमेरिकी कंपनियों ने भारत के विकास की कहानी पर विश्वास जताया है। अमेरिकी कंपनियों ने चुनाव के बाद भारत में निवेश बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई है।’’ बैठक का आयोजन यूएसआईबीसी ने किया था।
बैठक में अन्य लोगों के अलावा केकेआर के सह चेयरमैन हेनरी क्राविस, मैकग्रा हिल फाइनेंशियल के चेयरमैन हैरॉल्ड मैकग्रा तथा वारबर्ग पिन्कस के सह सीईओ चार्ल्स केयी शामिल हुए। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.