विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ी, SBI ने जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाने का भेजा नोटिस

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा है कि उसने किंगफिशर एयरलाइंस, को जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाने वाला घोषित करने को लेकर नोटिस भेजा है। कुछ दिन पहले ही यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने किंगफिशर एयरलाइंस, प्रवर्तक विजय माल्या तथा तीन अन्य निदेशकों को जानबूझकर चूक करने वाला घोषित किया है।

विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ी, SBI ने जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाने का भेजा नोटिस

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा है कि उसने किंगफिशर एयरलाइंस, को जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाने वाला घोषित करने को लेकर नोटिस भेजा है। कुछ दिन पहले ही यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने किंगफिशर एयरलाइंस, प्रवर्तक विजय माल्या तथा तीन अन्य निदेशकों को जानबूझकर चूक करने वाला घोषित किया है।

एसबीआई की चेयरपर्सन ने अरूंधति भट्टाचार्य ने कल कहा, हम पहले ही केएफए को नोटिस (जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाला) भेज चुके हैं। इस बारे में उन्हें जवाब देने के लिए अनिवार्य रूप से समय देने की जरूरत है और यह समयसीमा जारी है। कंपनी को कर्ज दे रखे बैंकों के समूह में प्रमुख एसबीआई ने किंगफिशर को 1,600 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज दे रखा है।

एयरलाइन पर 17 बैंकों का 7,600 करोड़ रुपए का बकाया है। फरवरी 2012 में बैंकों ने कर्ज वसूली की प्रक्रिया शुरू की थी। अबतक बैंकों ने गिरवी रखे गये शेयर बेचकर 2,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। वे अब गिरवी रखी गई दो संपत्ति गोवा में किंगफिशर विला तथा मुंबई में किंगफिशर हाउस को बेचने को लेकर काम कर रहे हैं।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.