वोडाफोन ने मोबाइल इंटरनेट दरें 80 प्रतिशत तक घटाईं

दिवाली में अपने ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए वोडाफोन इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने एक नवंबर से देश भर में मोबाइल इंटरनेट शुल्क 80 प्रतिशत तक घटा दी हैं।

नई दिल्ली : दिवाली में अपने ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए वोडाफोन इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने एक नवंबर से देश भर में मोबाइल इंटरनेट शुल्क 80 प्रतिशत तक घटा दी हैं।
जून में कंपनी ने कर्नाटक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल में मोबाइल इंटरनेट की दर 10 पैसे प्रति 10 केबी से घटा कर 2 पैसे कर दी थी। कंपनी ने अब कल से अन्य सर्किलों में भी घटी दर लागू करने की घोषणा की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि मध्य-जून में तीन सर्कल में सफलतापूर्वक पेश किए जाने के बाद यह आकर्षक और न्यूनतम मोबाइल इंटरनेट शुल्क पूरे भारत में पेश किया जाएगा। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.