फाक्सवैगन ने पेश की वेंटो टीएसआई, कीमत 9.99 लाख रुपये

जर्मन कार कंपनी फाक्सवैगन ने गुरुवार को देश में सेडान का नया संस्करण वेंटो टीएसआई पेश किया। दिल्ली शो.रूम में इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये है। कंपनी ने बताया कि नये संस्करण में 1200 सीसी का टर्बोचार्ज्‍ड पेट्रोल इंजन है। इसकी बिक्री आज से शुरू हो गई है।

नईं दिल्ली : जर्मन कार कंपनी फाक्सवैगन ने गुरुवार को देश में सेडान का नया संस्करण वेंटो टीएसआई पेश किया। दिल्ली शो.रूम में इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये है। कंपनी ने बताया कि नये संस्करण में 1200 सीसी का टर्बोचार्ज्‍ड पेट्रोल इंजन है। इसकी बिक्री आज से शुरू हो गई है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अरविंद सक्सेना ने कहा कि नई वेंटो टीएसआई के साथ फाक्सवैगन अत्याधुनिक तकनीक के साथ दमदार और ऊर्जा दक्ष कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी बन गई है। इसमें टबरेचाज्र्ड पेट्रोल इंजन और सात गियर वाला डीएसजी आटोमैटिक गियरबाक्स लगा है। टीएसआई का प्रदर्शन बेहतरीन है और ईंधन की कम खपत करती है। इसके अतिरिक्त इस सेडान कार में एंटी-लॉक ब्रेक (एबीएस) और इलेक्ट्रिानिक स्टेबलाइजेशन प्रोग्राम (ईएसपी) दोहरे एयरबैग और तीन प्वाइंट वाला सीट बेल्ट दिया गया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.